Saturday 10 March 2018

ओद्योगिक विकास व समाजसेवा के क्षेत्र में पचपदरा-जोधपुर के श्री गणपत सालेचा का अविस्मरणीय व अनूठा योगदान


ओद्योगिक विकास व समाजसेवा के क्षेत्र में पचपदरा-जोधपुर के श्री गणपत सालेचा का अविस्मरणीय व अनूठा योगदान

सूरत 10 मार्च - गत दिनों एक्सपोर्ट प्रोमोशन कॉउंसिल फ़ॉर हैंडीक्राफ्ट्स IHGF दिल्ली हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट फेयर फरवरी 2018 का बेस्ट स्टैंड डिज़ाइन एंड डिस्प्ले फर्नीचर का *अजय शंकर मेमोरियल सिल्वर एवार्ड* वर्ष 2018 का दिल्ली में कपड़ा राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टमटा द्वारा नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट्स बोरानाडा के सालेचा परिवार को 26 फरवरी 2018 को दिया गया। यह एवार्ड नीलकंठ समूह के श्री मनीष-गणपत सालेचा ने ग्रहण किया, उल्लेखनीय हैं कि नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट एंटीक व गुणवत्ता परक फर्नीचर के निर्माता हैं, इस समूह की करीब आधा दर्जन इकाइयां पश्चिम राजस्थान की मरुधरा के आंचल में बसे ऐतिहासिक व ओद्योगिक शहर जोधपुर के बोरानाड़ा ओद्योगिक क्षेत्र में स्थित हैं, नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट की विभिन्न फर्नीचर उत्पाद इकाइयों में प्रत्यक्ष रूप से तकरीबन 700 से ज्यादा व्यक्ति रोजगार अर्जित कर रहे हैं, अप्रत्यक्ष रूप से यह आंकड़ा हजारों व्यक्तियों का हैं, इस इकाई द्वारा दुनियां के अधिकांश देशों को डिजायनर फर्नीचर निर्यात किया जाता हैं, प्रति वर्ष सैकड़ों कंटेनर फर्नीचर निर्यात करने से जहां देश के ओद्योगिक विकास में उल्लेखनीय योगदान रहता हैं, वहीं विदेशी मुद्रा की वृद्धि में ये इकाइयां योगभूत बन पाती हैं, नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट की तमाम इकाइयों में फायर सेफ्टी के माकूल प्रबन्ध किए गए हैं, समूह की तमाम इकाइयों में पानी के कुएं मौजूद हैं, आगजनी की स्थिति में आग पर अविलम्ब काबू पाने के प्रबंध व्यापक रूप से किए गए हैं, एंटीक फर्नीचर के डिस्प्ले हेतु एक शोरूम भी एक इकाई में मौजूद हैं, प्राय विदेशी ग्राहकों के समक्ष वर्तमान की पांव पसारी तकनीक से इस समूह के जोधपुर बोरानाड़ा स्थित डिस्प्ले सेंटर से दुनिया भर में फर्नीचर की डिज़ाइन प्रदर्शित कर दी जाती हैं, विशेष व उल्लेखनीय ये भी हैं कि नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट का सम्पूर्ण मैनेजमेंट श्री गणपत सालेचा के नेतृत्व में इनके चारों पुत्र श्री उत्तम सालेचा, श्री शेखर सालेचा, श्री मनीष सालेचा व श्री अरविंद सालेचा सम्पूर्ण टीम भावना व आपसी सामंजस्य से सम्भालते हैं, जो कि आज के विघटन वादी दौर में अपने आप मे एक विरला व प्रेरणादायी उदाहरण हैं, इस समूह के प्रबंध निदेशक श्री गणपत सालेचा बोरानाड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जहां अध्यक्ष पद पर सेवारत हैं वहीं वे लायन्स क्लब जैसे सेवाभावी संगठन के अध्यक्ष सहित अनेक शीर्ष पदों का दायित्व निभा भी चुके हैं व वर्तमान में भी अनेक पदों का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं, श्री सालेचा जहां एक अच्छे व नेक दिल इंसान हैं वहीं वे प्रगतिशील उद्योगपति भी हैं, समाजसेवा का जज्बा उनके रोम-रोम में समाया हुआ हैं, श्री सालेचा ने पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रभावी सेवा कार्य किए हैं, यही वजह हैं कि बोरानाड़ा ओद्योगिक क्षेत्र में सर्वत्र हरियाली छाई हुई हैं, सूखे रेगिस्तान की ओद्योगिक बस्ती में हरीतिमा श्री सालेचा के प्रयासों से ही छाई हुई हैं, बोरानाड़ा में अनेक चौराहों की साफ-सफाई व मेंटेनेंस का जिम्मा भी श्री सालेचा के निर्देशन में कुछ सामाजिक संगठनों ने ले रखा हैं, श्री सालेचा की तमाम उपलब्धियां नीलकंठ आर्ट एंड क्राफ्ट की मुख्य इकाई स्थित कार्यालय में स्पष्ट दृष्टिगोचर हो जाएगी, ऑफिस का कौना-कौना राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्मृति चिन्हों व सर्टिफिकेटों से सटा नजर आता हैं, श्री सालेचा मूलतया बाड़मेर जिले की साल्ट सिटी के रूप में ख्यातनाम पचपदरा नगर के निवासी हैं, वर्षो पूर्व इनका परिवार जोधपुर में आ बसा था, श्री सालेचा के दादाजी सेठ श्री गुलाबचन्दजी का पचपदरा नगर के विकास में अविस्मरणीय योगदान रहा हैं, पचपदरा के समीप स्थित नमक की खादानों व क्यारियों में कार्यरत मजदूरों के आवागमन हेतु श्री गुलाबचन्दजी ने रेल चलाने हेतु अथक प्रयास किए, ब्रिटिश हुक्मरान ट्रेन तो चलाने को राजी तो हो गए, लेकिन संचालन के दौरान संभवित घाटे की पूर्ति हेतु जमानत राशि जमा कराने का निर्देश भी श्री सालेचा को गया, अंततः गरीब मजदूरों के हितार्थ सेठ गुलाबचन्दजी ने अपनी मल्कियत तक गिरवी रख दी थी, औऱ ट्रेन चलवा कर ही दम लिया था, यही वजह हैं कि गत माह में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पचपदरा के निकट रिफायनरी प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया था तब उन्होंने अपने सम्बोधन में सेठ श्री गुलाबचन्द जी सालेचा द्वारा पचपदरा के विकास हेतु किए गए प्रयासों का विस्तृत उल्लेख किया था, श्री गुलाबचन्द जी सालेचा की आदमकद प्रतिमा पचपदरा- बालोतरा चौराहे पर उनके द्वारा किये गए विकास कार्यों को स्मृत कराती हैं, श्री सालेचा के परिवार का जोधपुर शहर के विकास में भी पूर्ण योगदान रहा हैं, व वहां राजनीति में भी गहरी पैठ रही हैं, जनसंघ-भाजपा व आर एस एस की विचारधारा से ये परिवार सदैव प्रभावित रहा हैं, सालेचा परिवार के अनेक सदस्य जोधपुर नगर निगम के विभिन्न पदों पर निर्वाचित रहे हैं, इस परिवार के श्री चम्पालाल सालेचा जोधपुर नगर सुधार न्यास के चेयरमेन रह चुके हैं, स्वयं गणपत सालेचा जोधपुर नगर निगम के नगर पार्षद रहे हैं, वर्तमान में जोधपुर के डिप्टी मेयर पद पर इसी परिवार के श्री देवेंद्र सालेचा आसीन हैं, निश्चित रूप से पचपदरा के सालेचा परिवार का पचपदरा व जोधपुर शहर के विकास में अविस्मरणीय योगदान रहा हैं, इन तमाम प्रयासों हेतु श्री गणपत सालेचा व तमाम परिवारजनों को साधुवाद।
लिपिबद्ध-गणपत भंसाली
Ganpatbhansalijasol@gmail.com
9426119871

No comments:

Post a Comment